रेहाम ने बताया, क्यों टूटी इमरान से शादी
बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी के घर में क्या हो रहा है इसमें किसी को दिलचस्पी नहीं लेनी चाहिए। "हमारा मज़हब भी कहता है कि ऐसे मामलों में केवल अफ़सोस जताना चाहिए।"रेहाम ने कहा, "तलाक़ के बाद अब यह अध्याय समाप्त हो गया है और इस पर अब बात नहीं होनी चाहिए। मीडिया में जिस तरह की बातें हो रही हैं उससे देश की छवि दुनिया में ख़राब हो रही है।"तलाक़ की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, "हमारी शादी इसलिए टूटी क्योंकि हम लोगों की आपस में बन नहीं पाई। लेकिन मुझ पर जो आरोप लगाए गए वे अफसोसनाक हैं।"
उन्होंने कहा, "जब पाकिस्तान के बारे में हमारी बातचीत हुई तो मुझे लगा कि हमारी दिशा एक है। मैंने उनसे कहा कि आप इतनी बड़ी हस्ती हैं मैं आपसे शादी कैसे कर सकती हूं। इस पर वह हंसे और उन्होंने कहा कि हर काम तो मैं पब्लिक के लिए नहीं कर सकता हूं।"
यह पूछने पर कि क्या वह राजनीति में आना चाहती थीं और इमरान के मना करने पर उन्होंने तलाक़ का फ़ैसला किया, रेहाम ने कहा, "कोई भी पाकिस्तानी औरत ऐसी किसी बात पर तलाक़ का फ़ैसला नहीं कर सकती। मैंने ख़ान साहब को राजनीति में इसलिए सपोर्ट किया क्योंकि वह मेरे परिवार का हिस्सा थे। अगर वह किसी और पेशे में होते तो भी मैं उनकी मदद करती।"