क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में रनों का ऐसा अंबार पहले कभी नहीं लगा जैसा इस बार हुआ है. गेंदबाज़ों की शामत सी आ गई है और बल्लेबाज़ जमकर रन बटोर रहे हैं.


विश्व कप 2015 में अभी पाँच मुक़ाबले हुए हैं और छह टीमें 300 से अधिक रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी हैं.नया रिकॉर्डपहला विश्व कप 1975 में खेला गया था और क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल मिलाकर चार बार एक पारी में 300 से अधिक रन बने थे. याद रहे कि तब वनडे मुक़ाबले 60-60 ओवरों के होते थे.1979 के दूसरे विश्व कप में कोई भी टीम 300 रन या इससे अधिक का स्कोर नहीं बना सकी.भारत ने 1983 का विश्व कप जीता था और तब सिर्फ़ चार टीमें ही 300 या इससे अधिक रन बना सकी थी.भारतीय ज़मीन पर खेले गए 1987 के विश्व कप में दो टीमों ने 300 रन से अधिक का आंकड़ा हासिल किया.


वनडे के नियमों में फेरबदल और बल्लेबाज़ों का बोलबाला बढ़ने पर स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर दिखना भी आम होता चला गया.

बल्लेबाज़ों का बोलबाला1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की धरती पर हुए विश्व कप में सिर्फ़ दो टीमें ही 300 रन से अधिक का स्कोर बना सकी थी. वो भी एक ही मैच में.

ज़िम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 312 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट पर 313 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh