सामने आए जयललिता के आॅडियो क्लिप, इनमें रिकाॅर्ड है दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री आैर डाॅक्टर की आखिरी बात
हांफते हुए वह कहती है कि वह आवाज सुन सकतीचेन्नई (पीटीआई)।तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत मामले की जांच कर रहे जस्टिस ए अरुमुगस्वामी आयोग ने शनिवार को इससे संबंधित ऑडियो मीडिया को उपलब्ध कराए। इसमें जयललिता इलाज कर रहे एक डॉक्टर से कह रही हैं कि 140/80 का ब्लड प्रेशर (बीपी) उनके लिए नार्मल है।1.07 मिनट के ऑडियो के शुरू में जया के खांसने की आवाज साफ सुनाई देती है। हांफते हुए वह कहती है कि वह आवाज सुन सकती हैं। इस पर ड्यूटी डॉक्टर ने जया से कहा, 'आपका ब्लड प्रेशर अधिक है, यह 140 सिस्टोलिक है।' इस पर वह कहती हैं, 'इसका क्या मतलब है? डायस्टोलिक वैल्यू क्या है? फिर डॉक्टर ने जवाब दिया, '140/80 है।' इस पर जयललिता जवाब देती हैं, 'यह मेरे लिए अच्छा है, नार्मल है।उन्हें सांसों के घरघराने की आवाज सुनाई दे रही
इस संबंध में जयललिता की सहयोगी वीके शशिकला के वकील एन राजा सेंथुर पांडियन ने बताया कि डॉक्टर केएस शिवकुमार ने 27 सितंबर, 2016 की रात को अपोलो अस्पताल में रिकाॅर्डिंग की थी।उस समय पूर्व सीएम जयललिता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।डॉ. शिवकुमार ने आयोग को यह रिकॉर्डिग शनिवार को सौंपी। इसके साथ ही 33 सेंकेंड का एक और ऑडियो भी आयोग को दिया गया।1.07 मिनट की इस ऑडियो क्लिप की शुरुआत में मॉनिटर के बीप की आवाज भी सुनाई देती है। इसके अलावा जयललिता जब खांसती हैं और अपनी सांस की तकलीफ को बताती हैं कि उन्हें सांसों के घरघराने की आवाज सुनाई दे रही है।उनकी सांसों की सीटी उसी तरह से सुनाई दे रही है जैसी फैंस सिनेमा हॉल में बजाते हैं। तुमने कहा कि ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं हो रहा
इस दौरान वह डॉ. शिवकुमार से कहती हैं कि उनकी सांसों को रिकॉर्ड करने के लिए एक ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें। हालांकि जब ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं होता तो वह कहती हैं, रहने दो अगर नहीं हो रहा है। 33 सेकंड की एक और रिकॉर्डिंग सुनाई देता है कि जयललिता तेजी से सांस ले रही हैं और इसी बीच डॉक्टर शिवकुमार कहते हैं, वह उनकी सांसों की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।हालांकि इसमें अब यह उतनी खतरनाक मालूम नहीं होती है। इस दौरान जयललिता खांसते हुए वह कहती हैं कि जब घरघराहट हो रही थी तब मैंने तुम्हें रिकॉर्ड करने के लिए कहा था, लेकिन तुमने कहा कि ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं हो रहा है। इस पर डॉक्टर कहते हैं कि उन्होंने उनकी घरघराहट रिकॉर्ड करने के लिए ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर लिया है।