Try this unique curd
लेमन कर्ड एक स्मूद डिप की तरह होता है जिसे एग से बनाते हैं. इसे आप स्नैक्स डिप, मेरिनेट, केक फिलिंग, पिज्जा बेस या फिर सैलड ड्रेसिंग की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. तो जानिए कि आखिर ये है क्या और इसे आप कैसे बना सकते हैं.
इसे बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी.
6 एग योक्स title="Lemon curd" alt="Lemon curd" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_lfoo_2lemoncurd.jpg">
1 कप कैस्टर शुगर
1/3 कप लेमन जूस
2 टेबलस्पून ग्रेट किया हुआ नींबू का छिलका
1/2 कप अनसॉल्टेड बटर
Method
एक बाउल में एग योक्स और शुगर को अच्छे से फेंट लें. जब ये मिक्सचर स्मूद हो जाए तो इसमें लेमन जूस और ग्रेटेड लेमन के छिलके ऐड करें. अब दूसरे सॉस पैन में थोड़ा पानी उबालें. एग वाले पैन को पानी वाले पैन के ऊपर रखें और मिक्सचर को स्टीम करें. बीच-बीच में इसे चलाते रहें. जब मिक्सचर थिक होने लगे तो इसे आंच से उतार लें. अब बटर को फेंट कर एक बाउल में डालें और उसमें मिक्सचर डाल दें. इसे रेफ्रिजरेट करें और यूज करें.