भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्‍ट मैच में हुए हादसे ने एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा कर दिया। दरअसल लंच के बाद सत्र में फील्‍डर भुनवेश्‍वर कुमार का जबरदस्‍त थ्रो अंपायर के सिर पर जाकर लगा। थ्रो इतना जबरदस्‍त था कि गेंद लगते ही अंपायर मैदान पर गिर पड़े। ये नजारा देख जैसे मैदान में सन्‍नाटा पसर गया। दर्शकों से लेकर प्‍लेयर्स तक सभी की नजरें उन्‍हीं पर टिकी थीं। इतने में अंपायर पाल रेफेल को तुरंत मौके पर ही इलाज मिल गया। इलाज के बाद अब वो पूरी तरह से ठीक हैं। गुरुवार को हुए इस हादसे ने क्रिकेट के मैदान के कई पुराने हादसों की यादों को ताजा कर दिया। ये वो हादसे थे जिन्‍होंने हमारे कई क्रिकेटर्स को हमसे हमेशा के लिए छीन लिया। आइए देखें उन 12 खिलाड़ियों के साथ हुए हादसों को जिसने ले ली इनकी जान।

1 . रमन लांबा (इंडिया)
1998 में 38 वर्षीय इंडियन क्रिकेटर रमन लांबा का फील्डिंग करते-करते निधन हो गया। बता दें कि फील्डिंग के दौरान इनके सिर पर चोट लग गई थी। चोट लगने के तीन दिन तक रमन बेहोश रहे थे। तीन दिन के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में ही इनकी मौत हो गई थी।

3 . डेरिन रैंडाल (साउथ अफ्रीका)
2013 का था वो समय, जब घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बैटिंग करते हुए इनके सिर पर गेंद लगने से इनका निधन हो गया। उस समय इनकी उम्र महज 32 साल थी। दरअसल वो कोशिश थी पुल शॉट खेलने की। इसी कोशिश में गेंद रैंडाल के सिर पर जा लगी।

5 . रिचर्ड ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
2012 में खेल के मैदान पर इनको दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ते ही ये अचानक गिर पड़े और हॉस्पिटल लाते समय इन्होंने आखिरी सांस ली।

7. एल्क्विन जेनकिंस (इंग्लैंड)
ये वाक्या है 2009 का। इंग्लैंड के अंपायर जेनकिंस इस दौरान एक लीग मैच में अंपायरिंग कर रहे थे। सामने से आई गेंद इनके सिर पर जा लगी और सिर में लगी इस चोट के कारण ही जेनकिंस की मौत हो गई। उस समय वह 72 साल के थे।

9. विल्फ स्लैक (इंग्लैंड)
1989 में गांबिया का एक घरेलू मैच चल रहा था। तभी स्लैक गिरे और उनका निधन हो गया। इससे पहले मैच में स्लैक चार बार बेहोश हुए और कई बार जांच किए जाने के बावजूद डॉक्टर्स इनकी मौत का कारण नहीं जान सके। उस समय स्लैक 34 साल के थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma