Budget 2016 : सस्ते मकान पर जोर, फर्स्ट टाइम होम लोन लेने वालों को सरकारी गिफ्ट
तीन साल में चार मेट्रो सिटी टारगेट परजून 2016 से मार्च 2019 तक अनुमोदित और तीन वर्ष के भीतर चार मेट्रो शहरों में निर्मित किए जाने वाले 30 वर्ग मीटर और अन्य शहरों में 60 वर्ग मीटर तक के फ्लैटों के लिए आवास परियोजना शुरू करने वाले उपक्रमों को लाभों से 100 फीसदी कटौती। पहली बार मकान खरीदने वालों को 50 लाख से कम की खरीद पर ब्याज में रियायत। 35 लाख तक के होम लोन पर 50,000 रुपए की अतिरिक्त छूट।सस्ते मकानों का निर्माण पर जोर
सरकारी-निजी भागीदारी में सस्ते मकानों के निर्माण को बढ़ावा देगी। सरकारी निजी भागीदारी वाली स्कीमों सहित केंद्रीय या राज्य सरकार की किसी स्कीम क तहत 60 वर्गमीटर तक के क्षेत्र में सस्ते मकानों के निर्माण को सेवा कर से छूट। निर्माण कार्य में उपयोग के लिए निर्माण स्थल पर विनिर्मित कंक्रीट मिश्रण के लिए इस समय उपलब्ध उत्पाद शुल्क छूट को तैयार मिश्रित कंक्रीट के लिए भी दिया जाएगा। किराये पर रहने वालों को बड़ा फायदा, मकान किराया छूट 24,000 की जगह 60,000 रुपए की गई।