कहते हैं कि जिंदगी में प्‍यार भरने और उसे हंसी-गुजारने के लिए हमेशा किसी साथी की जरूरत होती है। ऐसे में हर किसी को इंतजार होता है अपनी जिंदगी में एक साथी का लेकिन इस साथी की कमी अगर पूरी न हो सके तो आप क्‍या करोगे। यकीन मानिए हो सकता है कि ऐसी स्‍थिति में आप और भी ज्‍यादा खुश हों। किसी के साथ रिश्‍ते में होना आपके जीवन को सहज बना सकता है। आपको प्‍यार का पाठ पढ़ा सकता है लेकिन अकेला होना भी आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है। मसलन ऐसा होने पर आप आजादी की सांस ले सकते हैं। कोई भी ऐसा नहीं होगा जो आपको आपकी मनमानी करने पर रोकेगा या टोकेगा। कुल मिलाकर आपके साथ अगर आपका जोड़ा नहीं है तो अकेले होने को भी आप सकारात्‍मक नजरिए के साथ देख सकते हैं। आइए बताते हैं आपको 25 ऐसे कारण जो बताएंगे आपको कि अकेले होने पर भी आप कैसे जी सकते हैं जिंदगी को झूमके।


2 . जहां जी चाहे, जा सकते हैं वहां आपने जिंदगी में कुछ करने की सोची हो और उसके लिए आपको दूर-दराज की सैर करनी हो। यकीन मानिए, जब कोई भी आपके पैरों में बेड़ियां डालने वाला नहीं होगा, तो आप इसको खुलकर एंज्वाय कर पाएंगे। आप तरक्की की राह पर जहां मन हो, वहां तक जा सकेंगे।4 . हमेशा एंज्वाय करिए डेटिंग ऐप्स कोआप अकेले हैं, तो कभी भी, कहीं भी खुलकर एंज्वाय कर सकते हैं डेटिंग ऐप्स को।6 . आपको नहीं करना होगा अपना बेड शेयर ऐसे में आप पूरी तरह से आजाद हैं अपने बेड पर। कोई ऐसा नहीं होगा, जो बार-बार आप पर टेक लगाकर आपको परेशान करेगा और आपकी चादर खींचेगा।
8 . याद आएगा आपको बियॉन्से का विजुअल एलबमयहां ऐसे में आपको फेमस हॉलीवुड स्टार बियॉन्से का विजुअल एलबम याद आ सकता है। इसमें उन्होंने बताया है कि कोई भी रिलेशनशिप में रहकर खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता। आपको हमेशा ये डर सता सकता है कि सामने वाला आपको कब धोखा दे दे।



10 . नहीं झेलना पड़ेगा किसी से अलग होने का दर्दअब जाहिर सी बात है कि आप शादी नहीं करोगे, तो आपको किसी भी झगड़े के बाद तलाक वगैरह लेने की भी कोई झंझट नहीं होगी। 12 . नहीं बांटना होगा खाना भी आप पूरी तरह से अपने खाने को अकेले ही एंज्वाय कर सकते हैं। कोई नहीं होगा ऐसा जो आपसे आपके खाने में हिस्सा मांगेगा या उसे बाटेगा।Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Ruchi D Sharma