Live : Earthquake Today - नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को अभी 15 दिन से ज्‍यादा ही हुए थे कि एक बार फिर से धरती में हलचल होने लगी. यह हलचल पहले से ज्‍यादा खतरनाक और चिंतनीय है. मंगलवार को नेपाल के कोडारी में आया यह भूकंप कई मायनों में खतरनाक है. पढ़ें पूरी खबर...

तीन झटकों से धरती गई डोल
25 अप्रैल को नेपाल के लामजुंग में एक ही भूकंप आया था, जिसने हजारों जिंदगियां तबाह कर दीं. लेकिन मंगलवार यानी आज जो भूकंप आया, वह ट्रिपल अटैक था. जी हां नेपाल-चीन सीमा और अफगानिस्तान में एक साथ 3 भूकंप आए जिन्होंने लोगों में दहशत भर दी. हालांकि इस बार भी भूकंप की तीव्रता 7.4 रही, जोकि काफी खतरनाक है.

सिर्फ 19 किमी नीचे था केंद्र

नेपाल के कोडारी में आए इस बडी तीव्रता के भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 19 किमी नीचे था. जोकि नेपाल के दोलाखा और सिंधूपालचौक के बीच है. वैसे धरती में लगातार आए 3 बड़े झटकों ने आस-पास की इमारतों को हिला के रख दिया. इनमें से दो भूकंप नेपाल में आए जबकि एक अफगानिस्तान में आया जिसकी तीव्रता 6.9 बताई जा रही है.

पूरा उत्तर भारत कांपा

नेपाल में आए इस बड़े भूकंप ने पूरे उत्तर भारत को हिला के रख दिया. भारत में दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, गुजरात और छत्तीगढ में तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि यह भूकंप 12 बजकर 35 मिनट पर आया था, लेकिन कुछ देर बाद 1 बजकर 10 मिनट पर दोबारा झटके महसूस किए गए.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari