हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'द जंगल बुक' तो आपने भी देखी होगी। बच्‍चों तो क्‍या बड़ों को भी इस फिल्‍म का हीरो मोगली और उसकी हरकतें बहुत पसंद आई होंगी। फिल्‍म को देखने के बाद एक बार तो आपके भी जहन में आया होगा कि अगर ऐसा कोई असली का मोगली होता तो....क्‍या होता। आपने भी अगर ऐसा सोचा था तो आइए आपकी इस सोच को सच में बदलते हुए दिखाते हैं। जी हां कहने का मतलब बिल्‍कुल साफ है। वो ये कि आपके बीच में एक असली मोगली भी है। ये है रियल लाइफ मोगली जिसने फिल्‍म के उस करेक्‍टर की तरह अपनी पूरी जिंदगी जंगल में जानवरों के बीच उनसे खेलकर लड़-झगड़ कर बिताई। जानना चाहेंगे आप भी इस मोगली के बारे में। आइए आपको बताएं इसके बारे में सबकुछ।

ऐसी है ये मोगली
रुडयार्ड किपलिंग के मोगली की तरह एक असली मोगली भी है। आपको ये भी जानकर ताज्जुब होगा ये रियल मोगली लड़का नहीं, बल्कि लड़की है। इस मोगली गर्ल ने अपनी जिंदगी के 10 साल अफ्रीका के घने जंगलों में बिताए। उस घने जंगल में जहां उसके चारों ओर सिर्फ जंगली और खूंखार जानवर थे। इस बच्ची का नाम था टिप्पी। इसी टिप्पी को लोग बतौर मोगली जानते थे।
पढ़ें इसे भी : नन्हे से बच्चे और कुत्ते की इस दोस्ती पर आप भी हो जाएंगे फिदा, तस्वीरें हुईं वायरल

इनकी बेटी है ये मोगली
आपको बता दें कि टिप्पी फ्रेंच फोटोग्राफर्स सिल्वी रॉबर्ट और एलन डेग्रे की बेटी है। इसने अपनी जिंदगी के शुरुआती 10 साल अफ्रीका में बिताए हैं। 10 साल जानवरों के बीच रहने के बाद इस बच्ची के मां-बाप ने इसके जीवन को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब फिलहाल बताते हैं कि टिप्पी बड़ी हो गई है। अब उसकी किताब रिलीज हुई है। इस किताब का नाम है 'टिप्पी : माई बुक ऑफ अफ्रीका'। इस बुक में वो बाकायदा आपको अपने जानवर दोस्तों और भाई हाथी के साथ अलग-अलग अंदाज में नजर आएगी।  
पढ़ें इसे भी : चाकू-चापड़ से बाल काटता है ये नाई, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma