ये हैं सच्चे एनिमल लवर, जिन्होंने जानवरों से मोहब्बत का पैमाना ही बदल दिया
अमेरिका में तबाही मचा रहे हरीकेन हार्वे के बारे में यूं तो टीवी पर आप बहुत कुछ देख सुन रह होंगे। USA के कई शहरों और राज्यों में तूफान के कारण आई बाढ़ के कारण लाखों लोगों को जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़ना पड़ा। जहां अपनी जान के लाले हों वहां अपने या पराए एनिमल्स के बारे में कौन सोचेगा, लेकिन यहां कई रियल एनिमल लवर्स ने बाढ़ में फंसे बेजुबान जानवरों को बचाने और सुरक्षित जगह ले जाने के लिए काफी मशक्कत की। इंसानों और जानवरों की मोहब्बत को बयां करने वाली ये 10 तस्वीरें वाकई दिल को छू लेंगी।
1: तूफान हार्वे के कारण आई भयानक बाढ़ से बचने के लिए जब लोग भाग रहे थे, तब बिली हटसन नाम के एक युवक ने बाढ़ में बहे जा रहे एक कुत्ते को बचाया। उसे बचाने के लिए बिली ने खुद को भी खतरे में डाला और कुछ लोगों के टीम वर्क द्वारा रस्सी से खुद को बांधकर तेज पानी में उतरा, तब जाकर ये डॉगी बच सका।
3: बाढ़ के पानी में लगभग बह चुके इस हिरन को बचाकर उसे फायर स्टेशन लाने के लिए यहां के फायर फाइटर्स ने वाकई जिंदादिली का काम किया।
इस अनोखे कीड़े ने किया दुनिया को कन्फ्यूज, कोई कहे स्टिक इंसेक्ट तो कोई कहे एलियन जीव9: हार्वे की बाढ के दौरान एक घर में काफी संख्या में पालतू कुत्ते और बिल्लियां फंसे रह थे। ऐसे में जानवरों के लिए काम करने वाली ह्यूमेन सोसाइटी के लोगों ने काफी मशक्कत करके इन बेजुबान जानवरों को पानी ओर भूख प्यास से बचाया।
जेम्स बॉन्ड के दीवाने ने किया उत्तर कोरिया की नाक में दम
Interesting News inextlive from Interesting News Desk