गानों का चुनाव बता देता है क्या चल रहा आपकी प्रेमिका के दिमाग में
रॉक और पॉप संगीत
संगीत की ये शैली जिद्द और जुनून के लिए ही जानी जाती है और इसे सुनने वाले भी वैसे ही होते हैं। जोशीले जुनूनी पर काफी जिद्दी किस्म के तो अगर आपकी प्रेमिका ने इस तरह का संगीम सुनने का इरादा किया है तो समझ लीजिए कि अगर वो कोई इरादा कर चुकी हैं तो उसे बदलना आपके लिए आसान तो बिलकुल नहीं होने वाला।
रोमांटिक गाने
जाहिर है कि जो ऐसे संगीत और गानों का शौकीन है वो भावुक इंसान होगा। आपकी प्रेमिका अगर ऐसे संगीत की शौकीन है तो समझ लीजिए कि आपके लिए काफी आसानी हो जाएगी। अपने प्यार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार ये मासूम लड़किया बिना किसी अहम् वजह के आपका दिल नहीं तोड़ेंगी।
कांप्लीकेटेड म्यूजिक
आपने वो गाना सुना है नादान परिंदे घर आजा ये गाना ना सैड सांग है ना रुमानी और नाही एक खास शैली का रॉक या पॉप सांग। इस गाने में एक उलझाव है, बस ऐसे ही कांप्लीकेटेड संगीत की शौकीन आपकी प्रेमिका है तो उसके दिल दिमाग को जानना आसान नहीं है। वो हमेशा उलझी हुई रहती है और ऐसे में आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वो कब क्या रिएक्ट करेंगी।
शास्त्रीय और लोक संगीत
इस तरह के संगीत की शौकीन लड़कियां कुछ मुश्किल मिजाज होती हैं और आसानी से आपकी बात पर एग्री होने के लिए तैयार नहीं होती हैं। इन लोगों का व्यक्तित्व काफी हद तक जटिल भी होता है। यही कारण है कि ये लोग बाकी लोगों को आसानी से समझ नहीं आते।
धार्मिक और देशभक्ति के गीतों के शौकीन
ऐसी प्रमेमिकायें पुरानी मान्यताओं के मानने वाले लोगों की तरह कुछ रिजिड भी होती हैं। काफी हद तक आर्थोडॉक्स इसलिए किसी बंधी बधायी लीक से हट कर कुछ नया करने पर आसानी से आमदा नहीं होती हैं। वो ना बदलने पर आमदा होती हैं ना आप में बदलाव को देखना उन्हेंं अच्छा लगता है।
रैप संगीत
वैसे तो रैप आज युवाओं में सबसे पसंदीदा म्यूज़िक स्टाइल है। इसमें बहुत एनर्जी भी होती है। यही कारण इसलिए इस लिये भी युवाओं को ये म्यूजिक फार्म सबसे ज्यादा पसंद आता है। हालांकि ये भी सच है कि इस तरह के संगीत के शौकी खुदगर्ज किस्म के होते हैं। उन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।