RBSE Arts Results: आज दोपहर 1:15 मिनट पर आएगा 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट, ऐसे यहां देखें स्टूडेंट
शिक्षा मंत्री करेंगे आज ऐलान:
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान बोर्ड की आर्ट स्ट्रीम यानी कि कला संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला है। जिससे 12वीं कला वर्ग के पांच लाख 86 हजार 379 का इंतजार थोड़ी देर में खत्म होने वाला है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी आज दोपहर करीब 1:15 पर रिजल्ट घोषित करेंगे। ऐसे में जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे स्टूडेंट के दिलों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। वहीं रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड होंगे। ऐसे में सभी स्टूडेंट अपना रिजल्ट वेबसाइट http://rajasthan12.jagranjosh.com पर देख सकेंगे।
विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के रिजल्ट:
बतातें चलें कि राजस्थान बोर्ड में इस 10वीं और 12वीं में कुल 8.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में विज्ञान वर्ग में करीब 2 लाख 34 हजार 523 स्टूडेंट परीक्षा में पंजीकृत हुए थे। इसके अलावा और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 133 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरु हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुईं थीं। ऐसे में बीती 15 मई को राजस्थान बोर्ड 12वीं के वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। वहीं बतादें कि बोर्ड की 12वीं कक्षा में कला वर्ग का ही परिणाम सबसे बड़ा होता है।
बीते साल कुछ ऐसा रहा रिजल्ट:
वहीं बीते साल पिछले साल 6 मई को यह रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था। वहीं 2016 में 1 लाख 68 हजार 591 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 92,900 छात्र और 75,691 छात्राएं शामिल थीं। उस साल रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा। जिसमें 98.93 प्रतिशत छात्राएं और 98.13 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड देश के सबसे पुराने बोर्ड में से एक है। इसकी स्थापना साल 1957 में हुई थी। इसका कार्यालय अजमेर में स्थित है। इसके रिजल्ट पूरे देश में मान्य होते हैं।