RBSE Arts Result: 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें स्टूडेंट
खत्म हो गया फाइनली इंतजार:
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान बोर्ड द्वारा 2वीं कला वर्ग के पांच लाख 86 हजार 379 के लिए एक बड़ी खुशी की बात है। रिजल्ट के लिए किया जाने वाला उनका इंतजार खत्म हो गया है। अभी थोड़ी देर पहले 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड प्रवक्ता का कहना है कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के तुरंत बाद से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड हो रहे हैं। वहीं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज अधिक लोड संभावना है। जिससे स्टूडेंट को http://rajasthan12.jagranjosh.com पर रिजल्ट देखने का दूसरा ऑप्शन दिया जा रहा है।
25 मार्च तक हुए थे एग्जाम:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरु हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुईं थीं। ऐसे में बीती 15 मई को राजस्थान बोर्ड 12वीं के वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। वहीं बीते साल यह रिजल्ट 6 मई को डिक्लेयर हुआ था। वहीं 2016 में 1 लाख 68 हजार 591 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 92,900 छात्र और 75,691 छात्राएं थीं। उस साल रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा। जिसमें 98.93 प्रतिशत छात्राएं और 98.13 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
National News inextlive from India News Desk