2000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है। बाजार में उपलब्ध नोट को 30 सितंबर तक बैंक में जमा या बदला जा सकेगा।


मुंबई (पीटीआई)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने एक आदेश में कहा कि 2000 रुपये के नोट अभी चलन में बने रहेंगे। 23 मई से बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। लोगों को किसी असुविधा से बचाने के लिए नोट अभी चलन में बने रहेंगे। किसी भी बैंक की शाखा में जाकर एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जा सकेंगे।अब जारी नहीं होंगे 2000 रुपये के नोट
आरबीआई ने बैंकों को अब 2000 रुपये के नोट तत्काल प्रभाव से जारी नहीं करने का आदेश दिया है। 2000 रुपये का नोट नवंबर 2016 में जारी किया गया था। 500 तथा 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर करने के बाद नोट की भारी कमी को पूरा करने के लिए 2000 रुपये का नोट जारी किया गया था। आरबीआई के इश्यू डिपार्टमेंट के 19 रीजनल ऑफिसेस में 2000 रुपये के नोट 23 मई से बदलने शुरू होंगे। एक बार में 20 हजार रुपये की लिमिट तय की गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh