जल्द मार्केट में आने वाला है 200 रुपए का नोट। सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में शुरू हुई इन नोटों की छपाई।

1000 रुपए का नोट बंद करने के सरकार के फैसले से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए 200 रुपए का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी है। रिजर्व बैंक ने 200 रुपये के नोटों की छपाई भी शुरू कर दी है।

मिले छपाई करने के आदेश
200 के नए नोट को पहले जुलाई में जारी करने की बात की जा रही थी। लेकिन अब इसमें कुछ देरी हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अखबार को बताया कि कुछ सप्ताह पहले ही नए नोटों की छपाई शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई शुरू कर दी गई है।

एसबीआई में ग्रुप चीफ इकॉनमिस्ट के तौर पर काम करने वाले सौम्या कांति घोष ने कहा कि दैनिक लेन-देन के मकसद से 200 रुपए के नोट लाए जाने से कामकाज में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में हटाए गए नोटों के एक हिस्से की भरपाई 2,000 रुपए के नोटों के जरिए हुई है। जबकि 500 रुपये के नोटों ने काफी हद तक इस कमी को पूरा करने का काम किया है। लेकिन यह काफी नहीं था। उन्होंने कहा कि 200 रुपये के नोटों को जारी किए जाने के बाद छोटी करंसी के संकट से राहत मिल सकेगी। जिसकी कमी लोग 500 रुपए के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद से ही महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके तहत 500 रुपए के पुराने नोट को बंद कर के 500 और 2000 के नए नोट लाए गए थे। वहीं 1000 रुपए के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिसर्च के मुताबिक 8 नवंबर को नोटबंदी के वक्त देश में 500 रुपए के नोटों की संख्या 1,650 करोड़ थी। इन नोटों को हटाए जाने के बाद मार्केट में सर्कुलेट नोटों की संख्या में बड़ा अंतर आ गया था।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra