RBI: जल्द ही आपके हाथ में होंगे 10 रुपये के नये नोट, जानिये क्या होगा बदलाव
क्या होगा बदलाव
इस नई श्रृंखला के अंतर्गत जारी नये करेंसी नोट में रुपये का प्रतीक चिह्न और नंबर के खाने में अंग्रेजी का 'एन' अक्षर अंकित होगा. मुद्रण वर्ष होगा 2014गुरुवार को आरबीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि नये नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस नोट का मुद्रण वर्ष 2014 है.
बाकी नोट भी रहेंगे चलन में
इस बारे में केंद्रीय बैंक की ओर से बताया गया है कि नोट का बाकी डिजाइन 'महात्मा गांधी श्रृंखला 2005' के पहले के 10 के नोटों की तरह ही रहेगा. साथ ही यह भी बताया गया कि इसके अलावा बाकी पुराने नोट भी साथ ही साथ प्रचलन में बने रहेंगे.
Hindi News from Business News Desk