क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर अब ड्यू डेट के बाद भी नहीं लगेगी लेट पेमेंट पेनाल्टी
तीन बाद भी पेमेंट भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमानुसार ड्यू डेट के बाद भी पेमेंट करने पर लेट चार्ज यानी कि पेमेंट पेनाल्टी नहीं लगता है। इसके लिए तीन दिन का समय निर्धारित होता है। अगर क्रेडिट कार्ड बिल में लिखी गई ड्यू डेट के इन तीन दिनों के बाद आप पेमेंट करेंगे तो आपको लेट चार्ज देना होगा। अधिकांश बैंक कंपनिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मैसेज तो भेजती है लेकिन इन लेट फीस किन कंडीशन में लगेगी इसकी विस्तृत जानकारी देने से बचती हैं।
अगर यूजर्स ड्यू डेट से अगले तीन दिन तक अगर पेमेंट कर देते हैं तो बैंक यूजर्स के क्रेडिट कार्ड एकाउंट को पास्ट् ड्यू के तौर पर क्रेडिट इंफॉरमेशन कंपनी को रिपोर्ट नहीं कर सकेंगे। अगर इन तीन दिनों के बाद यूजर्स पेमेंट करते हैं तो बैंक आसानी से इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें हो सकता कंडीशन के मुताबिक लेट फीस देनी पड़े। ऐसे में आप भी बैंक मैसेज आने पर अवेयर तो रहें लेकिन हां ड्यू डेट को लेकर थोड़ी कूल फील कर सकते हैं।
Business News inextlive from Business News Desk