RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को लगातार तीसरी बार पाॅलिसी रेट में बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट अब भी 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है। आरबीआई महंगाई पर नजर बनाए हुए है।


मुंबई (पीटीआई)। RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज की दरों में बदलाव नहीं किया है। लगातार तीसरी बार लोन की प्रमुख दर रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बनी रहेगी। मई 2022 से लगातार छह बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी। तकरीबन एक वर्ष में रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की जा चुकी है। आरबीआई ने इस वर्ष अप्रेल से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोक रखी है।महंगाई तय स्तर में रखने के लिए प्रतिबद्धद्विमासिक माॅनिटरी पाॅलिसी की घोषाणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि माॅनिटरी पाॅलिसी कमेटी (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है तथा ब्याज दर 6.5 प्रतिशत पर ही रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एमपीसी महंगाई पर नजर बनाए हुए है तथा महंगाई को तय स्तर में रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


उपभोक्ता आधारित महंगाई 4 प्रतिशत के उपर

ब्याज दरें स्थिर रखते हुए दास ने कहा कि महंगाई अब भी आरबीआई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से उपर ही बनी हुई है। एमपीसी की यह बैठक तब हो रही है जब उपभोक्ता आधारित महंगाई दर (सीपीआई) टमाटर, गेहूं और चावल जैसे खाद्य पदार्थों के भाव पिछले कुछ सप्ताह में काफी बढ़े हैं। सरकार ने आरबीआई को उपभोक्ता आधारित महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर बनाए रखने को कहा है। इसमें 2 प्रतिशत उपर या नीचे बदलाव की गुंजाईश है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh