एक बार फिर बदलेगा 500 रुपये वाला नोट, जानें इस बार क्या होगा खास
नए नोट में क्या होगा खास :जानकारी के मुताबिक आरबीआई की ओर से जारी होने वाले 500 रुपए के नए नोट में इनसेट लेटर A शामिल होगा। यह इनसेट लेटर A दोनों नंबर पैनल पर होगा। साथ ही इसपर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पेटल के हस्ताक्षर भी होंगे। इस नए नोट पर ईयर ऑफ प्रिंटिंग 2017 होगा। हालांकि इस नए नोट का डिजाइन 8 नंवबर को नोटबंदी के बाद महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी किए 500 रुपये के नोट के जैसा ही होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वानाथन ने मार्च महीने में कहा था कि केंद्रीय बैंक की बाजार में नए नोट लाने की कोई योजना नहीं है। उस दौरान विश्वानाथन ने कहा था कि बैंकिंग प्रणाली लोगों को कैशलैश ट्रांजेक्शन के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।
और भी आएंगे नए नोट
इससे पहले वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी संसद में यह बात कही थी कि मोदी सरकार की 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नए नोट की प्रिंटिग की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया था कि वो जल्द ही 10 रुपए और 100 रुपए के भी नए नोट जारी कर सकती है।
Business News inextlive from Business News Desk