Ravindra Jadeja Birthday : आज 34 साल के हुए जडेजा, बल्ले से उनकी ये तीन पारियां कभी नहीं भूली जाती
नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह आज आज 34 साल के हो गए हैं। जब भारत ने 2009 में मलेशिया में U-19 वर्ल्ड कप जीता था, तब वह विराट कोहली के डिप्टी थे। 8 फरवरी 2009 को, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 77 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाकर अपने वनडे करियर की शुरुआत की और आज टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स में से एक हैं। आइए उनके जन्मदिन पर उनकी टॉप 3 परर्फॉमेंस पर नजर डालते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल, एजबेस्टन
इस मैच में टीम इंडिया फंस चुकी थी तब ऑलराउंडर जडेजा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को 129 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों में 33* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें अंतिम दो गेंदों पर आठ रन शामिल थे, जिससे भारत को जीत मिली। बाद में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने दो विकेट लिए1 उन्हें उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार मिला।
साल 2014 बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स टेस्ट)
टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में जडेजा को सफलता 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली, जब उन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया। भारत का स्कोर पांच विकेट पर 202 रन था। तब टीम इंडिया को किसी एक सधी पारी की जरूरत थी तब जडेजा ने शानदार 68 रन बनाए और मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया। बाद में ईशांत शर्मा के 7 विकेट के चलते भारत ने लॉर्ड्स में एक शानदार जीत दर्ज की।
साल 2019 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा की पारी को कौन भूल सकता है। हालांकि भारत वो मैच हार गया था। इसके बावजूद जडेजा ने साहसिक पारी खेली। भारत 92/6 पर बड़ी मुश्किल में था। जडेजा मैदान में उतरे और कीवी गेंदबाजों के खिलाफ जवाबी हमला शुरू कर दिया। उन्होंने एमएस धोनी के साथ पार्टनरशिप की और 59 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, भारत मैच हार गया था।