रविचंद्रन अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा हासिल की एक और उपलब्धि
श्रीनाथ को छोड़ा पीछे
दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की है। इस मैच से पहले तक अश्विन के नाम 235 विकेट थे। गुरूवार को मैच के पहले दिन उन्होंने चार विकेट हासिल किए। इस तरह उनके विकेटों की संख्या 43वें टेस्ट में 239 पहुंच गयी। इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने 67 टेस्टों में 236 विकेट लिए थे।
सातवें नंबर पर आए अश्विन
अब अश्विन भारत के टॉप टेन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। वह देश के सर्वाधिक विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। शानदार ऑफ स्पिनर अश्विन से आगे अब 311 विकेट लेने वाले जहीर खान, 242 विकेट लेकर भागवत चंद्रशेखर, 266 विकेट के साथ बिशन सिंह बेदी, , 417 के साथ हरभजन सिंह, 434 विकटों के साथ कपिल देव, सर्वाधिक 619 विकेट लेकर अनिल कुंबले हैं।