भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जो रही 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का अब धर्मशाला में आखिरी मुकाबला चल रहा है। ऐसे इन दिनों भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छाए हुए हैं। अश्विन लगभग हर सीरीज में कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे या फिर रिकॉर्ड की बराबरी कर रहे हैं। जिनमें वह बड़े-बड़े दिग्‍गजों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। आइए जानें हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन के इस विश्‍व रिकॉर्ड को कैसे तोड़ दिया...


111 के निजी स्कोर परजी हां लगता है कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रिकॉर्ड का गहरा नाता हो गया है। अब अक्सर किसी न किसी रिकॉर्ड के लिए छाए रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक सीरीज सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने धर्मशाला में शतक बनाते हुए खेल रहे स्टीव स्मिथ को 111 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। डेल स्टेन को पीछे छोड़ाजिससे इस सीजन में उनके विकेटों की संख्या 79 होगई है। ऐसे में उन्होंने इस रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। गेंदबाज डेल स्टेन ने अभी तक एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। स्टेन के नाम 2007-08 सीजन में 12 टेस्ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लेनपे का रिकॉर्ड दर्ज था।


पढ़ें इसे भी : कौन होते हैं चाइनामैन गेंदबाज, कुलदीप सहित ये पांच गेंदबाज हैं इस कला में माहिर78 विकेट लेने का रिकॉर्ड

सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसी सीजन में रविचंद्रन अश्विन डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए भी चर्चा में रहे। रांची में अश्विन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। रांची में अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। अभी तक एक सीजन में ज्यादा विकेट लेने में डेल स्टेन के अलावा रवींद्र जडेजा, ग्लेन मैक्ग्राथ, अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्गज शामिल रहे। इन क्रिकेटर से भी आगे हालांकि अब रविचंद्रन अश्विन ने अब तक बने इस रिकॉर्ड में इन सबको पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने 2016-17 में 13 मैचों में 23.41 के औसत से 67 विकेट लिए थे। वहीं ग्लेन मैक्ग्राथ ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट 1998-99 में लिए थे। इन्होंने 12 टेस्ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे। इस भारतीय मॉडल की वजह से आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन टैट बन गए ‘ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया’यह एक बड़ी उपलब्धि रही वहीं भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 2004-05 में यह कारनामा किया था। उन्होंने 11 टेस्ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे। वहीं इस लिस्ट में कपिल देव का नाम भी शामिल है। कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे। उस दौर में यह एक बड़ी उपलब्धि थी।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra