टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनने को लेकर बड़ी बात बताई है। शास्त्री का कहना है कि ये हालात विराट और रोहित के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।

मुंबई (एएनआई)। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विभाजित कप्तानी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए एक वरदान हो सकती है। रोहित शर्मा को सफेद गेंद का कप्तान बनाया गया है, जबकि कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'बोल्ड एंड ब्रेव' पर कहा, "मुझे लगता है कि यह जाने का सही तरीका है। यह विराट और रोहित के लिए भेष में एक आशीर्वाद हो सकता है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस युग में बायो बबल जल्द खत्म हो जाएगा। तीनों फाॅर्मेट को संभालने के लिए एक आदमी चुनना आसान नहीं है।"

कोहली के साथ कैसी थी बाॅन्डिंग
कोहली के साथ अपने समीकरण के बारे में बात करते हुए, शास्त्री ने कहा: "हम दोनों काफी आक्रामक हैं, हम जीत के लिए खेलना चाहते हैं। हमें बहुत जल्दी एहसास हुआ कि जीतने के लिए आपको आक्रामक और निडर क्रिकेट खेलने का फैसला करते हुए 20 विकेट लेने की जरूरत है। इसका मतलब था कई बार आप गेम हार जाते हैं लेकिन एक बार जब आप लाइन में एक हो जाते हैं, तो यह फायदेमंद साबित हो सकता है।"

रोहित को बना दिया सफल टेस्ट ओपनर
शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर वह रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर साबित नहीं कर पाते तो वह खुद को एक सफल कोच नहीं मानते। शास्त्री ने कहा, "मेरे दिमाग में यह बहुत स्पष्ट था कि मैं इसे करना चाहता था। मैंने सोचा कि अगर मैं एक बल्लेबाज के रूप में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करवा सकता तो मैं एक कोच के रूप में असफल हूं क्योंकि उसके अंदर बहुत टैलेंट है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari