भारत के लीजेंड्री गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का 75वां जन्मदिन, शास्त्री बोले- 'इनके जैसा बाॅलिंग एक्शन कभी नहीं देखा'
नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी शनिवार को 75 वर्ष के हो गए। वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि धीमी गति से बाएं हाथ के स्पिनर बेदी का बाॅलिंग एक्शन सर्वश्रेष्ठ था। शास्त्री ने ट्वीट किया, "बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं, बिशन बेदी। आज जिस तरह से गेंदबाजी करते थे, मेरे करियर में देखे गए सभी बाॅलिंग एक्शन में वह सर्वश्रेष्ठ था। भगवान आपका भला करे, सर।'
Many happy returns of the day, @BishanBedi. When bowling, poetry in motion, easily one of the best bowling actions the game as seen. God bless you, Sir 🙏🏻 pic.twitter.com/XFICdVo79L — Ravi Shastri (@RaviShastriOfc)सचिन ने भी किया याद
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी बेदी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "75वां जन्मदिन मुबारक हो बिशनबेदी पाजी! इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अपने शुरुआती दौरों के दौरान मुझे आपके साथ बहुत समय बिताने का मौका मिला और आपके पास हमेशा साझा करने के लिए बहुत सारी कहानियां थीं। उनमें से हर एक को सुनने का आनंद लिया। आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरपूर एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।'
Happy 75th birthday @BishanBedi paaji!
I got to spend a lot of time with you during my initial tours of England & New Zealand and you always had so many stories to share. Enjoyed listening to each one of them.
Wishing you a wonderful year ahead full of good health & happiness. pic.twitter.com/CjDyTAxqjU
बिशन सिंह बेदी ने 1966 से 1979 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला और वह प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, ईएएस प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन) का हिस्सा थे। बेदी ने कुल 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की। उन्हें 1970 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। बेदी ने कई वर्षों तक इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,560 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया जो किसी भी अन्य भारतीय की तुलना में बहुत अधिक है।