Raveena Tandon Birthday: रेस्टोरेंट में रवीना टंडन खा रही थी पिज्जा, फिर हुआ कुछ ऐसा की एक पल में बदल गई किस्मत, बन गईं थीं सलमान की हीरोइन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Raveena Tandon Birthday: दिलवाले, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और दूल्हे राजा जैसी कई हिट फिल्में देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन बॉलीवुड की अब तक की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने उस दौर में हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दो दशकों से भी लंबे करियर में साउथ के कमल हासन, चिरंजीवी और नागार्जुन जैसे ग्रेट साउथ एक्टर के साथ में भी काम किया है। बताते है कि रवीना को इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए ज्यादा स्ट्रग्ल नहीं करना पड़ा था। उन्हें बहुत आसानी से काम मिल गया था। इस बात का खुलासा खुद रवीना ने एक शो के दौरान किया था।
View this post on InstagramA post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)
पत्थर के फूल मूवी से किया डेब्यू
दरअसल रवीना ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म का इंट्रेस्टिंग किस्सा टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा के शो पर बताया था। मूवी के मिलने के पीछे की कहानी काफी मजेदार है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी और कैसे उनके बिना किसी एफर्ट और स्ट्रगल से पत्थर के फूल फिल्म मिल गई थी। बता दें साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से रवीना टंडन का डेब्यू था जिसमें सलमान खान हीरो थे। रवीना को बिना किसी अप्रोच और एक्टिंग में ट्राई किए ही उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी। एक्ट्रेस ने शो में बताया था कि, उन दिनों जब वह कॉलेज में पढ़ती थी। एक दिन वो और उनके दोस्त पिज्जा खाने गए थे। जिस दुकान पर वो लोग बैठे थे। वहीं पर विवेक वासवानी और अनंत बलानी भी बैठे थे।
रवीना को 2023 में मिला पद्म श्री अवॉर्ड
वो लोग सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन के बारे में चर्चा कर रहे थे और अनंत ने उनकी तरफ इशारा किया और विवेक से उनको बात करने को कहा। रवीना ने आगे बताया कि विवेक ने उनको नहीं पहचाना था लेकिन उन्होंने विवेक को पहचान लिया क्योंकि विवेक रवीना के भाई के दोस्त थे। जब उसने उनका नाम पूछा तो रवीना ने बता दिया। उसके बाद उन्होंने रवीना से बात की और वो बताती हैं कि वह रवि जी की बेटी है। बस फिर यूं ही मुझे पहली फिल्म मिली थी। बता दें कि करियर में कई अवॉर्ड और सम्मान हासिल कर चुकीं रवीना को 2023 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दिया गया।