रवीना ने ट्वीटर पर पीएम मोदी से पूछा लिया सवाल
1- बॉलिवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूस बताकर मौत की सजा देने के पाकिस्तान के फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रवीना ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से सवाल किया है कि क्या हम यूं ही बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे।
3- सरबजीत सिंह पर बनी फिल्म में सरबजीत बने रणदीप हुड्डा ने भी जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने की निंदा की है। कोई मुकदमा नहीं, कोई सबूत नहीं, सिर्फ बंद कमरे में सैन्य अदालत की कार्रवाई। यह झूठ है। पाकिस्तान दूसरा सरबजीत बना रहा है। रणदीप ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया है मेरा हृदय उनके साथ है। पाकिस्तान में जबरन जुर्म कबूलने के लिए अकल्पनीय यातनाएं और मानवाधिकार उल्लंघन। मुझे देश के मजबूत नेतृत्व पर विश्वास है। उम्मीद है इसे खत्म किया जाएगा।
5- बॉलीवुड में अक्सर अपनी टिप्पणियों के कारण विवादों में रहने वाले गायक अभिजीत ने ट्विटर पर कहा है भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो। उन्होंने जाधव को मौत की सजा से बचाने का आग्रह किया।