रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ पर हमले रोकने के लिए शुरू किया कैंपेन
मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया कैंपेन #JeetegaIndiaJeetengeHum के साथ COVID-19 संकट के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए और लोगों से फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हमला न करने की अपील की है।
#jeetegaindiajeetengehum 🇮🇳 नमस्ते दोस्तों !उम्मीद करती हूँ के करोना महामारी के दौरान आप और आपके परिवार सुरक्षित हैं और अच्छेस्वास्थ्य में हैं।
इस दौर में, जब हम सब एक जुट हो कर इस दिक़्क़त का सामना कर रहें हैं मेरी… https://t.co/LmE4pRu4xv— Raveena Tandon (@TandonRaveena)
रवीना टंडन ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल जैसे ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर लोगों से कहा है कि भारत में हेल्थकेयर वर्कर्स नोवेल कोरोनवायरस को फैलने से रोकने के लिए लड़ाई कर रहे हैं अगर उन पर हमला किया गया तो जाहिर है इसमें हमारा ही नुकसान है। उन्होंने #jeetegaindiajeetengehum के साथ लिखा कि, 'नमस्ते दोस्तों! उम्मीद करती हूं की करोना महामारी के दौरान आप और आपके परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इस दौर में, जब हम सब एक जुट हो कर इस दिक्कत का सामना कर रहें हैं मेरी आप से गुजारिश है कि हम कुछ समय निकाल कर उन तमाम डाक्टरों, नर्सों और अन्य हेल्थ वर्कर्स के बलिदान और समर्पण को भी याद करें जो अपनी जान पर खेल कर हमारी जानें बचाने में दिन रात एक कर रहें हैं।
रवीना ने एक वीडियो बनाया है और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें वह लोगों को इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को समझने के लिए अपील कर रही हैं और COVID-19 के प्रकोप के बीच डॉक्टरों के रोल की सराहना करते हुए अपील करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रवीना ने कहा है कि 'मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, कि रीयल हीरोज को इनकरेज करें। हमारे डॉक्टर और नर्स जो रोज बाहर कदम रख रहे हैं और इस घातक कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं। हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए वे अपने परिवारों तक से नहीं मिल पा हैं और इसीलिए मेरे कैंपेन #JeetegaIndiaDeetengeHum के जरिए मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं इन चिकित्सा से जुड़े लोगों को उनका उचित सम्मान दें और साथ ही झूठी अफवाहें न फैलायें। मुझे उम्मीद है कि हम सभी जल्द ही एक साथ सब ठीक होते देखेंगे।'