रति अग्नहोत्री और उनके पति पर दर्ज हुआ 49 लाख की बिजली चोरी का मामला
ऐसा है मामला
गुरुवार को मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री और उनके आर्किटेक्ट पति अनिल वीरवानी पर बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है। इस बारे में बताया गया है कि गुरुवार के दिन शाम को बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) के अधिकारियों ने इनकी बिल्डिंग पर छापा मारा। इस दौरान इनको मालूम पड़ा कि इनके घर में बिजली के मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड स्टार्स जो शादी के बाद घरवाली को छोड़ पड़े बाहरवाली के चक्कर में
ऐसा कहना है पुलिस अधिकारी का
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक इंजीनियर ने जांच के दौरान पाया कि पति-पत्नी दोनों ने मिलकर मीटर में छेड़छाड़ करके 4 अप्रैल 2013 से 1,77,647 यूनिट बिजली के लिए भुगतान नहीं किया। बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज हो चुका है। उनपर 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रवीण पड़वाल कहते हैं कि उन्होंने रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल के खिलाफ बेस्ट के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पढ़ें इसे भी : कभी सोचा है भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेज की फीस कितनी होगी? क्लिक करो
ऐसा बोलीं रति अग्निहोत्री
इस मामले में संपर्क करने पर रति अग्निहोत्री ने कहा कि उनको इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनल बातों को लोग गॉसिप की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात का उनको बहुत दुख है। इसी के साथ उन्होंने इस बात को भी साफ किया कि उनको इस बारे में बाद में पता चला। उनका कहना है कि मामले में जरूर कुछ गलतफहमी हुई है।
फिलहाल वह अपने पति और बेटे तनुज के साथ शहर से बाहर हैं। वापस आकर वह इस बारे में बात करेंगी। इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि बीते 9-10 सालों से वह यहां रह रही हैं। इससे पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनको इस बात का भी दुख है कि उन्हें अभी अपनी बात रखने का पक्ष भी नहीं दिया गया है।
पढ़ें इसे भी : धोनी की गर्लफ्रेंड इन को कर रहीं हैं डेट