⁄ Ratan Tata Passes Away: How did Ratan Tata turn global companies like Land Rover and Tetley into Indian brands Gave India a big identity
Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा ने लैंड रोवर, टेटली जैसी ग्लोबल कंपनियों को कैसे बना दिया इंडियन ब्रांड? भारत को दिलाई बड़ी पहचान
Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा बेशक इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन वह हमेशा भारतीयों के दिल में जिंदा रहेंगे। रतन टाटा ही थे जिन्होंने टाटा ग्रुप का ग्लोबलाइजेशन करने के साथ-साथ टेटली लैंड रोवर और कोरस जैसी विदेशी कंपनियां को इंडियन ब्रांड बना दिया। आइए जानें कैसे...
By:Shweta MishraUpdated Date: Thu, 10 Oct 2024 04:11 PM (IST)
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ratan Tata Passes Away: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा ने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की। रतन टाटा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह देश ही नहीं दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक थे। रतन टाटा ने हमेशा से सादगी से जीवन जिया। रतन टाटा ने शालीनता और ईमानदारी के बल पर लोगों के दिल पर अपनी एक अलग ही छवि बनाई।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.