तो इस तरह रतन टाटा की एक कंपनी भारी पड़ती मुकेश अंबानी की रिलायंस पर
अकेली टीसीएस काफी
अगर ग्लोबल स्तर पर बात की जाए तो टाटा का बिजनेस रिलायंस से काफी ज्यादा है। टाटा की सिर्फ एक कंपनी टाटा कसल्टेंसी यानी की टीसीएस की बात की जाए तो रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड यानी की आरआईएल पर भारी पड़ती है। मार्केट वैल्यू के मुताबिक टीसीएस देश की बड़ी कंपनी है।
दूसरी बड़ी आईटी कंपनी
टाटा कसल्टेंसी यानी की टीसीएस दुनिया भर में छाई है। यह दुनिया की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी के रूप में जानी जाती है। इसकी वैल्यू दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे यह मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड यानी की आरआईएल पर भारी रह रही है।
मुकेश अंबानी के पास है भारत की सबसे महंगी कार, सिक्योरिटी फीचर्स ने बनाया इसे खास...
आरआईएल से दोगुने पर
शेयर के मामले में भी टीसीएस आरआईएल से दोगुने पर हैं। अभी पिछले सप्ताह की शेयर मार्केट पर नजर डालते तो यह काफी चौकाने वाले रिजल्ट देखने को मिले। टीसीएस के शेयर जहां 2300 रुपये के आस-पास थे। वहीं आरआईएल के शेयर 1000 रुपये के करीब थे।
2017 में लॉन्च होने वाली ये 10 बाइकें आपको देंगी राइड का अलग ही मजा
देश की इकलौती कंपनी
5 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के बल पर टीसीएस ने अंबानी की 3 लाख करोड़ रुपये वाली रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड यानी की आरआईएल को पीछे छोड़ दिया है। साल 2015 में टाटा इस पोजीशन पर पहुंची थी। टाटा इतनी वैल्यू वाली देश की इकलौती कंपनी है।
काले धन को लेकर इन 67 लाख लोगों पर IT की नजर, यहां चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं