⁄ ratan tata last rites will be performed after giving him state honor know the reason of his death
किस बिमारी से जूझ रहे थे रतन टाटा? राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
Ratan Tata Last Rites: टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में अंतिम सांस ली। शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा...
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ratan Tata Disease: किस बिमारी से जूझ रहे थे रतन टाटा? राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार। कई बीमारियों की वजह से सोमवार को एडमिट हुए थे रतन टाटा। टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में अंतिम सांस ली। फिलहाल, रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया है। जहां लोग शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.