भारत के राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िंद अब व‍िदेशी मेहमानों को खास तरह की मीठी भेंट देंगे। अब वे राष्‍ट्रपत‍ि भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन में बनने वाला शहद उपहार में देंगे। इसके ल‍िए यहां पर मधुमक्‍ख‍ियां काम पर लगी हैं। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव संजय कोठारी ने यह जानकारी दी है।

मुगल गार्डन में होने वाले मधुमक्खी पालन से लाभ मिलने लगा
दिल्ली, (पीटीआई)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव संजय कोठारी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि भारत दौरे पर आने वाले विदेशी गणमान्यों को राष्ट्रपति भवन एक खास उपहार देगा। राष्ट्रपति भवन ने अपने यहां मुगल गार्डन में होने वाले मधुमक्खी पालन से निकलने वाला शहद भेंट करने का फैसला किया है। अब राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में होने वाले मधुमक्खी पालन से लाभ मिलने लगा है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने मालियों का मार्गदशन किया
एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि गणमान्यों की मौजूदगी में उनके सामने ही मधुमक्खियों के बक्से के फ्रेम हटाए गए थे। इसके बाद यहां से शहद निकाला गया। इस दौरान मौजूद गणमान्यों ने मुगल गार्डन के ताजे शहद का स्वाद चखा। इतना ही नहीं उन्होंने इस शहद से बनी शिकंजी का भी आनंद लिया। बतादें कि हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने यहां के मालियों का मार्गदशन किया था।

UP पावर कॉरपोरेशन में जेई पद का 14 लाख में सौदा, 8 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा में ऐसे हुआ खेल


1 अप्रैल से ताजमहल निहारने पर लगेगी पाबंदी, सीमित समय में ही कर सकेंगे ताज का दीदार

Posted By: Shweta Mishra