Rashid Khan Record: राशिद खान ने T20I क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के टिम साउथी से निकले आगे
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rashid Khan Record: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अर्नोस वेल ग्राउंड पर मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का रिकॉर्ड तोडते हुए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टिम साउथी ने 118 मैचों में 150 विकेट चटकाए थे। वहीं राशिद ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 92वें मैच में 150 विकेट चटका दिए हैं।
View this post on Instagram A post shared by ICC (@icc)शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया
वहीं राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अब भी न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम दर्ज है। टिम साउथी 164 विकेट के साथ पहले नंबर पर, राशिद खान 150 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर व शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।