अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपने देश के खराब हालत को देखते हुए वर्ल्ड लीडर्स से गुहार लगाई है। राशिद का कहना है कि उनके देश के नागरिकों को मारा जा रहा है। उन्हें मदद की जरूरत है।

काबुल (पीटीआई)। स्टार आलराउंडर राशिद खान ने मंगलवार को अफगानिस्तान में शांति की अपील करते हुए दुनिया के नेताओं से कहा कि वे हिंसा के बीच उनके देश को ''अराजकता'' में न छोड़ें। राशिद ने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रिय विश्व नेताओं! मेरा देश अराजकता में है, बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जाती है। हजारों परिवार विस्थापित हो जाते हैं। हमें अराजकता में मत छोड़ो। अफगानों को मारना और अफगानिस्तान को नष्ट करना बंद करो हम शांति चाहते हैं।'

अफगानिस्तान में हालत बेहद खराब
अफगानिस्तान में स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और पिछले महीने अकेले हेलमंद, कंधार और हेरात प्रांतों में नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध हमलों के कारण 1,000 से अधिक लोग मारे गए या घायल हुए हैं। 1 मई को अमेरिका द्वारा अपने सैनिकों की वापसी शुरू करने के बाद से अफगानिस्तान में कई आतंकी हमले हो रहे हैं।

Dear World Leaders! My country is in chaos,thousand of innocent people, including children & women, get martyred everyday, houses & properties being destructed.Thousand families displaced..
Don&यt leave us in chaos. Stop killing Afghans & destroying Afghaniatan🇦🇫.
We want peace.🙏

— Rashid Khan (@rashidkhan_19) August 10, 2021

तालिबान ने 400 जिलों पर किया कब्जा
तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के लगभग 400 जिलों में से आधे से अधिक पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका पहले ही अफगानिस्तान से अपने अधिकांश बलों को वापस बुला चुका है। जिसके बाद से तालिबान ने देश में फिर से अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ स्थित वाणिज्य दूतावास से भारत अपने सभी कर्मचारियों को निकाल रहा है। इस मामले से संबंधित लोगों ने मंगलवार को बताया कि बल्ख प्रांत की राजधानी में तेजी से तालिबान की बढ़ रही मौजूदगी को देखते हुए भारत ने यह कदम उठाया है।

विशेष विमान नई दिल्ली से मजार-ए-शरीफ रवाना
मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि नई दिल्ली से एक विशेष उड़ान मजार-ए-शरीफ आ रहा है। जो भी भारतीय नागरिक मजार-ए-शरीफ में या शहर के आसपास रह रहा है उनसे आग्रह है कि वे इस विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हो जाएं। यह विमान मंगलवार की देर शाम भारत के लिए रवाना हो जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari