भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय सिर्फ एक नाम चल रहा है वो है विराट कोहली। कोहली इस समय भारत की रीढ़ की हड्डी बन गए हैं। 2007 में 18 साल का यह क्रिकेटर आज इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच जाएगा यह सिर्फ और सिर्फ कोहली जानता था। आइए देखें कोहली का 9 साल पुराना एक इंटरव्‍यू...


कोहली के अंदर सारी खूबियांविराट कोहली के अंदर वो सारी खूबियां है जो एक युवा खिलाड़ी के अंदर होनी चाहिए। 27 साल के कोहली आज भले ही काफी मैच्‍योर और अनुभवी हो गए हैं लेकिन अपनी टीनएज में उनके अंदर क्रिकेट के प्रति काफी दीवानगी थी। इसका सबूत है 2007 में ट्रांस वर्ल्‍ड स्‍पोर्ट्स द्वारा लिया गया कोहली का एक इंटरव्‍यू। कैसे बनना है स्‍टार क्रिकेटर
अंडर 19 वर्ल्‍डकप में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में इंट्री लेने वाले विराट कोहली क्रिकेट को अपना जुनून मानते हैं। दिल्‍ली की तरफ से खेलते हुए टीनएज में ही उन्‍होंने कई बेहतरीन पारी खेलकर अपनी घरेलू टीम को जीत दिलाई थी। कोहली को पता था कि मुश्‍किल वक्‍त में टीम को कैसे जीत दिलाई जाती है। सचिन को अपना आदर्श मानने वाले कोहली स्‍टार क्रिकेटर बन चुके हैं लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति डेडिकेशन को कम नहीं आंकना चाहिए।inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari