पेंसिल से बना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक चित्र अपनी अनुमानित कीमत से करीब चार गुना अधिक 32500 पाउंड करीब 2704148 रुपये में नीलाम हुआ है। यह चित्र गांधीजी के जीवन काल में 1931 में बनाया गया था।


उम्मीद से ज्यादा कीमत में बिकाइस फोटो में गांधीजी को फर्श पर बैठकर तल्लीनता से कुछ लिखते दिखाया गया है। चित्र के नीचे लिखा है, 'सत्य ही ईश्वर है/ एमके गांधी/ 4.12.31'। माना जा रहा था कि यह चित्र 6.72 लाख से 10.09 लाख रुपये के बीच नीलाम हो सकता है। चित्र को तब बनाया गया था, जब गांधीजी लंदन में गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने आए थे। इसे चित्रकार जॉन हैनरी एम्शवित्ज ने बनाया था।लिखित पत्रों के संग्रह की नीलामी


मंगलवार को यहां सूथबे नीलामीघर में इस चित्र के अलावा गांधीजी के हस्त-लिखित पत्रों के संग्रह की भी नीलामी हुई। ये पत्र उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शरत चंद्र बोस के परिवार को लिखे थे। इनमें से एक पत्र गांधीजी ने अपनी हत्या के महीने भर पहले लिखा था, जिसमें उन्होंने बंगाल विभाजन पर टिप्पणी की है। ये पत्र 37,500 पाउंड (करीब 31 लाख रुपये) में बिके, जबकि इनके 10.09 लाख से 15.14 लाख रुपये में नीलाम होने की उम्मीद थी।गांधी जी को नहीं पसंद था फोटो खिंचवाना

नीलामी घर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'गांधीजी आमतौर पर तस्वीरें खिंचवाने के लिए बैठने से इन्कार कर देते थे। ऐसे में इस राजनेता का काम करते समय बनाया गया यह चित्र अनोखा है।'

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari