'मैंने अपने बलात्कारी पिता को गोली मार दी'
उनका कहना था कि उनके पिता दस साल से उनका यौन शोषण कर रहे थे. स्टेसी को हत्या का दोषी पाया गया और आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई.लेकिन जेल में 18 साल बिताने के बाद राज्य के गवर्नर ने स्टेसी की सज़ा घटाकर 18 साल कर दी और उन्हें तत्काल रिहा कर दिया गया. स्टेसी ने बीबीसी के आउटलुक कार्यक्रम में प्रज़ेंटर मैथ्यू बैनिस्टर से अपने यौन शोषण, सज़ा और उसके बाद की ज़िंदगी के बारे में इस तरह बतायाः
जब मैं नौ साल की थी तब पहली बार मेरे पिता ने मेरे साथ बलात्कार किया. मुझे लगा कि यह बहुत ग़लत है, कुछ बहुत ग़लत हुआ है लेकिन अगले तीन साल तक मैं यह किसी से नहीं कह पाई और जब मैं 12 साल की हुई तो मेरी बेबी सिटर के ज़रिए मेरी मां को इस बारे में पता चला लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
शराबी पिता
मैं पुलिस के पास नहीं जा सकती थी. बीस साल पहले लोग यौन शोषण के बारे में खुलकर बात नहीं करते थे. ख़ासतौर पर हमारे जैसे मध्यवर्गीय परिवार में.और फिर मेरे पिता ने मुझसे कह दिया था कि अगर मैंने किसी को बताया तो वह यकीन नहीं करेगा और मैंने उनकी बात पर यकीन कर लिया. यह तीन जुलाई की बात है. मेरी बहन 10 जुलाई को 16 साल की हो रही थी.मैंने सोचा कि मैं 10 जुलाई तक झेल लूं तो फिर उसे लेकर बाहर जा सकती हूं, फिर कोई कानूनी दिक्कत नहीं रहेगी. क्योंकि मैं उसे छोड़ नहीं सकती थी, मैं भाग नहीं सकती थी.अपने जन्मदिन पर मैं एक कुत्ते का बच्चा ले आई थी, यह मानकर कि अब मैं 18 साल की हूं तो मैं इसे पाल सकती हूं. लेकिन चार जुलाई की सुबह मेरे पिता ने मुझे कहा कि कुत्ते को बाहर निकालो.मैंने कहा कि कुत्ते के साथ मैं भी जा रही हूं और मेरी बहन भी. लेकिन उन्होंने बहन को नहीं ले जाने दिया. वह उसे घसीटकर अपने कमरे में ले गए और पहली बार उसके साथ बलात्कार किया.गुस्सा
मैंने मामले को छुपाने की असफल कोशिश की और आखिरकार गिरफ़्तार कर ली गई. अदालत ने मुझे आजीवन कारावास की सज़ा दी, बिना किसी पेरोल के. शुरुआत में जेल में सांमजस्य बिठाने में दिक्कत तो हुई लेकिन वहां बहुत सी महिलाएं थीं जो मेरे पक्ष में खड़ी हुईं.अमरीका में बहुत सी महिलाएं यौन शोषण का शिकार हुई हैं और वह इसे छुपाती नहीं हैं. वहीं से मेरे घाव भरने की शुरुआत हुई. इस दौरान मैं अपने मामले को फिर से उठाने की कोशिश भी करती रही. मैंने उम्मीद को कभी मरने नहीं दिया.पिछले गवर्नर ने अपने कार्यकाल के आखिरी महीने में जिन सात लोगों की सज़ा माफ़ की उनमें से एक मैं भी थी. 18 साल जेल में बिताने के बाद बाहर की दुनिया से तारतम्य बिठाना आसान तो नहीं था क्योंकि जब मैं जेल गई थी तब सेल फ़ोन नहीं थे, इंटरनेट नहीं था.दुनिया बहुत बदल गई थी. फिर मैंने यौन शोषण पीड़ितों के लिए एक वेबसाइट 'हीलिंग सिस्टर्स डॉट ओर्ग' शुरुआत की. अपने मुश्किल वक्त के दौरान मैंने एक बात महसूस की है जो यौन शोषण का शिकार होता है वह बहुत अलग-थलग महसूस करता है, जबकि हम नहीं होते.
इतने सारे लोग इसके शिकार होते हैं. यह ग़ैर मुनाफा वेबसाइट ऐसे लोगों को मदद और सामाजिक परिवेश देने का काम करती है. मैंने अपने अनुभवों पर एक किताब 'द रिडेंपशन' भी लिखी है.मेरे लिए अपनी आवाज़ पाना और जो मेरे साथ हुआ, उसे कहना ही असली आज़ादी है. बाकी जेल या उससे बाहर होना तो सिर्फ़ जगह का फ़र्क है. मेरे लिए मेरी आज़ादी मेरे अंदर से ही आती है और वह है उस दुर्व्यवहार से आज़ादी पाने की कोशिश जो मैंने झेला है.