उबर रेप विक्टम ने कहा यूएस में लड़ेगी केस!
अमेरिकन लॉयर डगलस विगडर ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि रेप विक्टम, जिसके साथ लास्ट दिसंबर में इंडिया के दिल्ली में उबर ड्राइवर ने रेप किया था, ने उनको अपना केस फाइट करने के लिए कांटेक्ट किया है. डगलस अमेरिका में कई हाई प्रोफाइल केस हैंडल कर चुके हैं. ये वही लॉयर है जिन्होंने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के चीफ डॉमनिक स्ट्रॉस कॉन के अगेंस्ट 2012 में एक होटल इंप्लॉंय के सैक्सुअल एक्सप्लॉयमेंट का केस फाइट किया था.
विगडर की ला फर्म ने एक ट्वीट करके दिल्ली उबर कैब ड्राइवर के अलैज्ड रेप विक्टम का केस एक्सेप्ट करने और अमेरिका में केस फाइल करने की उसकी विश की बात भी कंफर्म की. विगडर ने कहा कि वह अपनी क्लाइंट को जस्ट्सि दिलाने के लिए अपने सारे र्सोसेज यूज करेंगे. उन्होंने ये भी क्लेम किया कि वो अपनी दलीलों से ये भी इंश्योर करेंगे की कल्पिट को पनिशमेंट मिले और ऐसे इंसीडेंट्स रिपीट ना हों.
अमेरिकन लॉयर ने बताया कि उन्होंने पांच दिसंबर 2014 के इस इंसीडेंट के बाद रेप विक्टम और उसकी फेमिली से दिल्ली में मीटिंग की और केस को डिटेल में समझा. डगलस ने गर्ल और उसकी फेमिली के पेशेंस और करेज को सैल्यूट करते हुए कहा कि वो सब प्रेजवर्दी हैं. एक अमेरिकन डेली ने विगडर को कोट करते हुए कहा कि वह इस बात की भी पासिबिलटी सर्च कर रहे हैं कि अमेरिकी कोर्ट से केस में अपने ज्यूडिक्शन एरिया का यूज करने को कहा जाये क्योंकि उबर का बिहेवियर अमेरिका में बनायी गयी कंपनी की पॉलिसी पर बेस्ड था. उन्होंने बताया की ऐसे कई एग्जांपल हैं कि कोर्ट ऐसा करने के बारे में डिसीजन ले सकती है. दिल्ली की एक कोर्ट ने इस मामले के टैक्सी ड्राइवर शिवकुमार यादव पर ट्यूजडे को अलैज्ड रेप और किडनैप के चार्जेज डिसाइड किये थे.
Hindi News from India News Desk