इस प्रोजेक्ट को फिर से आगे बढ़ाना चाहते हैं रणवीर
मुंबई(ब्यूरो)। रणवीर सिंह की जिंदगी इन दिनों दो अलग-अलग छोरों पर जा टिकी है। एक तरफ वे 14 नवंबर और 15 नवंबर को दीपिका पादुकोण के साथ शादी की तैयारियों को लेकर व्यस्त हैं, तो दूसरे छोर पर उनकी फिल्म 'सिंबा' है, जो अपने निर्माण के अंतिम दौर में पंहुच चुकी है। अगले साल शुरू होगी 'तख्त' की शूटिंग 'सिंबा' के बाद अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर उनकी फिल्म 'गली ब्वॉय' रिलीज होगी। इसके बाद उन्हें करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' की शूटिंग शुरू करनी है। इस बीच रणवीर को एक ऐसी फिल्म की याद रह-रहकर सताती है, जो उनके साथ शुरू हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से बंद हो गई। यह फिल्म है 'माई नेम इज लखन', जो सुभाष घई की फिल्म 'राम लखन' का रीमेक थी।
करण जौहर ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में इस रीमेक की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। रणवीर को इस फिल्म के बंद होने का मलाल है और वे चाहते हैं कि इसे आगे बढ़ाया जाए। उनकी होने वाली पत्नी दीपिका ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें पहली फिल्म के तौर पर मेघना गुलजार के साथ फिल्म शुरू होगी। दीपिका इसमें एसिड पीड़िता का रोल करेंगी। रणवीर के एक दोस्त के मुताबिक, वे इस कंपनी में लखन वाले प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगले साल रणवीर इस पर काम शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें: क्या! करोड़ों में है दीपिका की वेडिंग ज्वैलरी और मंगलसूत्र, रणवीर ने पूरी की हल्दी की रस्म