बाॅलीवुड केे नम्बर वन एक्टर बनने के बाद भी रणवीर को आज तक है इस बात का दुख
features@inext.co.inKANPUR: रणवीर सिंह लकी थे जो उनको यशराज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला था। वैसे तो ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्हें डेब्यू करने के लिए बड़ी फिल्में मिली हैं लेकिन सच यही है कि फिल्मी दुनिया में सर्वाइव वही कर पाया, जिसमें टैलेंट था। बिल्कुल ऐसा ही रणवीर के साथ हुआ। उन्होंने हर फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, फिर चाहे वो कैरेक्टर हिस्टॉरिकल हो या स्ट्रीट ब्वाॅय का, लेकिन जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी, तब उन पर यशराज को पैसे देने का इल्जाम लगा था।
रीसेंटली एक इंटरव्यू में रणवीर ने वो बात कही जिसे लेकर उन्हें आज तक दुख है। दरअसल, कई साल पहले ये र्यूमर्स थे कि बॉलीवुड में आने के लिए रणवीर के पिता ने यशराज के हेड आदित्य चोपड़ा को अच्छी-खासी रकम दी थी। जब रणवीर को फिल्म 'बैंड बाजा बारात' मिली थी, तब इस तरह की अफवाहें थीं कि रणवीर ने फिल्म में रोल पाने के लिए पैसे दिए हैं। लेकिन रणवीर ने इस बात से साफ इनकार किया है।
रणवीर से जब इस र्यूमर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये खबर पूरी तरह से झूठी है और मुझ पर इसका बहुत बुरा असर हुआ है। कहा गया था कि मेरे पापा ने आदित्य चोपड़ा को 10 लाख रुपए दिए थे, मुझे लॉन्च करने के लिए लेकिन ये बात सुनकर मुझे सिर्फ दुख ही हुआ है। इस बात ने तो मेरी पूरी की पूरी परवरिश पर ही सवाल उठा दिए। मुझे लगता है कि कोई कैसे इतना गलत लिख सकता है जो मैंने कभी कहा ही नहीं। मैंने जेनुइनली काम को लेकर बहुत स्ट्रगल किया है।
रणवीर ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि इस खबर का उनके बाद आने वाले यंग एक्टर्स पर बड़ा ही खराब असर हुआ है और लोग इसे लेकर उनसे ऊट-पटांग सवाल भी करते हैं। रणवीर ने बताया कि यंग एक्टर्स उन्हें मेसेज करके कहते हैं, 'ए भाई, मैं भी बहुत पैसे दे सकता हूं, बताओ मुझे क्या करना होगाs और मैं कहता हूं कि ये सब झूठ है, इन पर विश्वास करना बंद करो।' रणवीर का कहना है कि यूं तो ये बात उन्हें बहुत खलती है लेकिन वह अपने करियर अचीवमेंट्स से ये प्रूव कर चुके हैं कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, वो उन्होंने पैसों से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से अचीव किया है। खुश रहना है तो रणवीर को माननी ही पड़ेगी पत्नी की ये तीन बातें, दीपिका ने दिए इंस्ट्रक्शन'गली ब्वाॅय' में रणवीर-आलिया : जानें कौन है देश का 'रैली ब्वाॅय', 'ममा ब्वाॅय' और 'गाली ब्वाॅय'