पीएम मोदी के इस सजेशन को अपनी फिल्म '83' में फाॅलो करेंगे रणवीर सिंह, जल्द शुरू होगी शूटिंग
कानपुर। रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म '83' की शूटिंग और कास्ट को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। मालूम हो जनवरी में सेलिब्रिटीज ने पीएम नरेंद्र मोदी से मीटिंग की थी। सभी कलाकारों ने पीएम से हाथ मिलाया और फिल्म जगत की बेहतरी के बारे में बातचीत की थी। वहीं रणवीर सिंह से लेकर करण जौहर तक को पीएम ने फिल्मों से जुड़ा एक सजेशन दिया और अपील की थी कि हर कोई उसे अपनी फिल्म में अपनाए। इस बात पर रणवीर सिंह ने अमल किया और पीएम मोदी की ये बात मान ली। एक्टर ने अपनी फिल्म '83' में उन बातों का ध्यान रखना चाहते हैं जो मीटिंग के वक्त पीएम ने कही थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से मिला, हमारे साथ कई और कलाकारों ने मीटिंग की। हमने बातचीत के दौरान उन्हें बाताय कि हम फिल्म जगत के यंग मेंबर्स होने के नाते सिनेमा के लिए क्या काम कर रहे हैं। वहीं उनके पास हमे कहने के लिए बहुत कुछ था। वो बोले अगर हो सके तो ऐसी फिल्में बनाएं जिसमें देश हित का मैसेज छुपा हो। भारत के लोगों में एकता दिखे।' वहीं रणवीर ने बताया, 'हमारी फिल्म 83 देश के लोगों को प्राउड महसूस करवाएगी। मैं बहुत खुश हूं कि हमारी अगली फिल्म 83 टीम इंडिया पर बेस्ड है। जिसे देख कर देश भर के लोग गौरवान्वित महसूस करेंगे।' मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने ये सब फिल्म फेयर अवाॅर्ड फंक्शन के दौरान बताया।