AIB Roast विवाद: रणवीर, अर्जुन, सोनाक्षी, करण जौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रणबीर और अर्जुन के खिलाफ एफआईआर
विवादास्पद कॉमेडी शो 'AIB रोस्ट' में पार्टिसिपेट करने वाले एक्टर्स के खिलाफ पुणे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस शो में बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर, अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने भी शिरकत की थी. इसके साथ ही ऑडिएंस में मौजूद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत इन चारों हस्तियों के नाम रिपोर्ट में दर्ज हैं. गौरतलब है कि इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाला पुणे सीआइडी से संबद्ध पुलिस इंस्पेक्टर वाजिर हुसैन शेख है. शेख ने बताया कि इस शो को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध पाकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है. शेख की शिकायत पर बंद गार्डन की पुलिस ने अश्लील विषय सामग्री के वितरण की धारा 292 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
राजीव मसंद के खिलाफ भी एफआईआर
पुलिस के अनुसार एफआईआर में करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण (वह दर्शकों में मौजूद थी), कॉमेडियन अबिश मैथ्यू, तन्मय भट, अदिति मित्तल, हरसिमरन खंबा, आशीष शाक्या, रघुराम, रोहन जोशी और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद को नामजद किया गया है. उल्लेखनीय है कि AIB रोस्ट शो दिसंबर में मुंबई में आयोजित हुआ था जिसमें चार हजार लोग शामिल हुए. दर्शक दीर्घा में करण जौहर की मां, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुराग कश्यप आदि भी थे. इस शो का वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो गया. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद इसे यू-ट्यूब से हटा लिया गया. यू-ट्यूब पर जारी इस शो में अभद्र और यौन व्यवहार पर चुटकुले सुनाए गए थे. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.