एक वक्त पर रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल अब बॉलीवुड का हालिया म्यूजिक संसेशन बन चुकी हैं। कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ उनका तीसरा फिल्म सांग रिकॉर्ड हो गया है।

कानपुर। गुमनामी से शोहरत का लंबा सफर तय करके रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल बॉलीवुड में अपना एक मुकाम हासिल कर स्टार बन चुकी हैं। उन्हें इस मंजिल तक लाने में हिमेश रेशमिया का बड़ा हाथ है। उन्होंने ही रानू को पहला गाना रिकॉर्ड करने का चांस दिया और अब वो ही उन्हें तीसरे सांग के साथ सामने लाये हैं। हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रानू के तीसरे गाने का वीडियो शेयर किया है।

View this post on Instagram

Production of the song is in progress , this is just a scratch / thank you dear people of the globe for bringing this unadulterated smile on Ranu ji s face , her versitality and confidence is growing with each song , The recreation of Aashiqui Mein Teri from happy hardy and heer is a proof , lots of love , wishing all of you a very Happy Ganesh Chaturthi #HappyGaneshChaturthi #Aashiquimeinteri2.0 #HimeshReshammiya #RanuMondal #Trending #HappyHardyAndHeer #Instadaily #InstaLike

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on Sep 2, 2019 at 4:56am PDT


हिमेश के ही सांग का रीमेक
इस गाने को शेयर करते हुए हिमेश ने बताया कि ये उनके ही एक गीत का रीमेक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये है झलक आने वाले गाने 'आशिकी में तेरी' की जिसमें रानू जी की बहुमुखी प्रतिभा और उनका बढ़ता आत्मविश्वास नजर आ रहा है। हिमेश ने लोगों को रानू का सर्पोट करने लिए थैंक्स भी कहा।  ये गाना 13 साल पहले यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म '36 चाइना टाउन' के गाने 'आशिकी में तेरी' का रीमेक है।
कान्फिडेंट दिखीं रानू
अगर रानू मंडल की बात करें तो हिमेश का कहना मिलकुल सही लगता है।  इस गाने के वीडियो में रानू काफी कांफिडेंट नजर आ रही हैं। वे ना सिर्फ बैकग्राउंड में प्ले हो रहे  'आशिकी में तेरी' के म्यूजिक पर आलाप लेती हुई नजर आ रही हैं, बल्कि उनका अंदाज भी काफी बदला हुआ है। वे अपने गाने को खुद भी इंजॉय करती दिख रही हैं और हंसते-खिलखिलाते गा रही हैं। रानू ने ये गाने हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म  'हैप्पी हार्डी और हीर' के लिए रिकॉर्ड कराये हैं।

Posted By: Molly Seth