तस्वीरें खींचकर वसूली करने वाले ऐप से सावधान
'एडल्ट प्लेयर' नाम का ऐप पोर्न सामग्री उपलब्ध कराता है और प्ले करने पर मोबाइल के फ़्रंट कैमरा से यूज़र की तस्वीरें खींच लेता है।इसके बाद फ़ोन लॉक हो जाता है और स्क्रीन पर ग्राहक से 500 डॉलर की रकम की मांग की जाती है।वसूली मांगने वाले इस पन्ने से आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है।एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने बीबीसी को बताया है कि रैन्समवेयर यानी यूज़र से वसूली करने वाले सॉफ़्टवेयर के चलते तेज़ी से साइबर अपराध बढ़ रहा है।
इंटेल सिक्यूरिटी के मुताबिक पिछले साल अगस्त से अब तक फिरौती वसूलने के मामलों में 127 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे एप्लीकेशन जाने-माने स्टोर जैसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं जबकि ये सीधे वेबपेज से ही इन्सटॉल होते हैं।यदि आपके फ़ोन में ऐसे किसी एप्लीकेशन के होने का ख़तरा हो तो अपने डिवाइस को रिबूट कर सेफ़ मोड में इस्तेमाल करना चाहिए।