रणजी क्रिकेट देखते हो कि नहीं, यहां 117 साल पुराने रिकॉर्ड टूटते भी हैं और बनते भी
फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में बने रिकॉर्ड
साल 2016-17 के रणजी सीजन को भले ही किसी और चीज के लिए याद किया जाए या नहीं, लेकिन एक बात के लिए यह रणजी सीजन रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इस रणजी सीजन में जितने तिहरे शतक बने उतने कभी नहीं बने। बल्लेबाजों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से नए-नए रिकॉर्ड कायम किए। भारतीय टीम में करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा है तो वहीं रणजी में भी कई बल्लेबाजों ने तिहरा शतक जड़ चर्चा बटोरी।
117 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
359 रनों के इस विशाल आंकड़ें को छूते ही समित ने 117 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया। इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी ओपनर द्वारा सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड सरे काउंटी के बल्लेबाज बॉबी एबल के नाम था। बॉबी ने साल 1899 में समरसेट के खिलाफ 357 रन बनाए थे। ओवल के मैदान में खेली गई उस ऐतिहासिक पारी को अब तक कोई भी सलामी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड भारत के खिलाड़ी के नाम दर्ज हो गया।
रणजी ट्राफी के शतकवीर
रणजी ट्रॉफी के लिए 2016 काफी खास रहा। इस सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। गुजरात की ओर से नवंबर में प्रियंक पांचाल ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 314 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी इतिहास में गुजरात के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा लगाई गई यह पहली ट्रिपल सेंचुरी थी। इसके अलावा महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 351 बनाए थे। दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन की पारी खेली थी। वहीं गोवा के बल्लेबाज सगुन कामत ने सेना के खिलाफ 304 रनों की पारी खेली थी।
वाह! डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड न टूटे इसलिए इन्होंने जानबूझकर विकेट गंवा दिया
Image Source : espncricinfo.com