Ranji Trophy: बिहार के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लाॅस डेब्यू में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज
कोलकाता (एएनआई)। बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने शुक्रवार को रणजी क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। गनी ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में मिजोरम के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में यह उपलब्धि हासिल की। बल्लेबाज ने महज 405 गेंदों में 56 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 341 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 84.20 का रहा।
यश ढुल ने भी डेब्यू में जड़ा शतक
रणजी ट्रॉफी के पहले दिन गुरुवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए शतक बनाया। दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल ने भी गुवाहाटी में तमिलनाडु के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लाॅस डेब्यू में एक शतक दर्ज किया। रणजी ट्रॉफी दो चरणों में होगी और अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। आईपीएल के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक चलेगा। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे।
रणजी मैच शुरु
आठ एलिट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप हैं। एलीट ग्रुप में चार टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। आठ क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम को प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा।