मां रानी मुखर्जी की अपनी बेटी आदिरा के नाम चिट्ठी, कौन नहीं पढ़ना चाहेगा
ऐसा है माजरा
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के नाम उसके पहले बर्थ डे पर एक खत लिखा। उसके बाद इस खत को यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया गया। आइए देखें क्या है इस खत में खास...।
पढ़ें इसे भी : नाम ही 'बेफिक्रे' है फिर फिकर किस बात की आराम से देखो शूटिंग की ये तस्वीरें
ये है चिट्ठी
रानी मुखर्जी लिखती हैं कि 'मैं अपनी बेटी आदिरा को बहुत प्यार करती हूं। उसके बिना रहना तो क्या, सांस तक नहीं ले सकती। मेरी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल चुकी है, लेकिन कुछ अच्छे के लिए। वैसे एक बच्चे को जन्म देना काफी डरावना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तब आप अचानक अपने लिए जीना छोड़ देती हैं। आप अपने बच्चे के लिए जीने लगती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसी ने आपको मां बनाया है। मैं रात को सो नहीं सकती और दिन में सोने का मुझे मौका नहीं मिलता। मैं अक्सर इस बात को सोचती हूं कि क्या बच्चों को जन्म देने वाली सभी मां, ऐसी ही परेशानियों से होकर गुजरती हैं, या सिर्फ मैं ही ऐसी हूं। सभी मां को मेरा सलाम। इसके लिए मैं भगवान की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने मुझे आदिरा के रूप में ये आशीर्वाद दिया है। मुझे नहीं पता कि जीवन के इस मोड़ पर कोई मुझे समझ पाता है या नहीं, लेकिन एक तेज बहाव के साथ मैं आगे बढ़ती चली जा रही हूं। मैं बिना किसी प्रतिक्रिया के लोगों को खुद के बारे में बोलने का मौका दे रही। मैं काफी शांत हो गई हूं। काफी सहनशील और दयालु भी हो गई। एक दिन ये सब अचानक रातों-रात हो गया। मैंने महसूस किया कि मैं बदल गई हूं। मुझे लगता है कि शायद कुछ अच्छे के लिए। मुझे उम्मींद है कि मैं आदिरा का पालन-पोषण अच्छी तरह से कर पाउंगी। वह निडर, बहादुर, होशियार, निपुण, अनुशासित और शिष्ट होगी। मैं चाहती हूं कि सभी को उसपर गर्व हो। यदि किसी को न भी हो तो मुझे उसपर हमेशा गर्व हो। उसे प्रात्साहित करूंगी कि वह अपने दिल की बात सुने। किसी भी बता से परेशान न हो। न ही जीवन में किसी चीज का दबाव महसूस करे। हमेशा बेफिक्र रहे। खुशी और मुस्कान के साथ दिल से हंसे। उसकी मुस्कान उसकी आंखों तक पहुंचे।'
पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड की 10 रेयर तस्वीरें जो आसानी से नहीं मिलेंगी
आज है सेलिब्रेशन का दिन
आज फिलहाल रानी मुखर्जी सेलिब्रेशन के मूड में हैं। आज आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेफिक्रे' भी रिलीज हुई है। फिल्म को इन्होंने प्रोड्यूस भी किया है। वैसे अब देखना ये है कि भला कैसे करेंगी रानी मुखर्जी अपनी बेटी के फर्स्ट बर्थडे को सेलिब्रेट।