रानी मुखर्जी के साथ इस साल की शुरुआत करने के बाद सैफ की गाड़ी '20-20' फॉर्मेट में काफी आगे जाने वाली है। खुद उन्होंने बताया कि कैसे इसके बाद वह 4 और बड़ी फिल्मों के बीच रहने वाले हैं पूरे साल जबरदस्त तरीके से बिजी रहने वाले हैं...


मुंबई (मिड-डे)। वे पहली बार 2004 में फिल्म 'हम तुम' के सेट पर एक- दूसरे से इतने करीब से मिले। उस फिल्म ने जहां एक ओर रानी मुखर्जी के करियर को अलग पहचान दी तो दूसरी ओर सैफ अली खान को भी बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड का हकदार बनाया। इसके करीब 12 साल बाद दोनों एक बार फिर से तैयार हैं एक-साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में नजर आएंगे। क्या कहना है इस बारे में सैफ का, आइए जानें...लैंग्वेज सीखने में लगा समय


इसको लेकर छोटे नवाब कहते हैं, 'रानी और मैं कई सालों से फ्रेंड्स हैं। यही नहीं ऑन स्क्रीन हम दोनों का एनर्जी लेवल काफी इंटरेस्टिंग रहता है।' वरुण वी शर्मा के इस डायरेक्टेड वेंचर की स्टोरी को लेकर सैफ आगे कहते हैं कि क्योंकि ये एक छोटे से गांव की कहानी है, इसलिए वहां की लैंग्वेज उनके लिए बिल्कुल नई थी और उसको सीखने में उन्हें काफी समय भी लगा।सीक्वल में मिलेगा बहुत कुछ डिफरेंट

फिल्म के इस सेकेंड इंस्टॉलमेंट में रानी के अलावा बाकी सारी कास्ट नई है, जिसमें सैफ, अभिषेक बच्चन के रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में 'गली ब्वॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे। इसके अलावा पहली फिल्म और इस सीक्वल में जो सबसे बड़ा अंतर होगा वो होगा लीड कपल का, जिसके मेल लीड में इस बार एक बदला हुआ चेहरा नजर आएगा और वो चेहरा होगा सैफ अली खान का। और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं कतार मेंवैसे छोटे नवाब के इस साल की शुरुआत यहीं पर थमने वाली नहीं है। बल्कि ये शुरुआत तो असल मायने में इस महीने के आखिर में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'जवानी जानेमन' से शुरू होगी। इसके बाद पूरे साल के लिए उनकी प्री-बुकिंग अभी से कर ली गई है। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक हॉरर कॉमेडी मूवी में भी नजर आएंगे, जिसका नाम होगा 'भूत पुलिस'। इसके बाद वह विक्रम वेधा की रीमेक में आमिर खान के साथ भी नजर आएंगे।बिजी शेड्यूल के साथ काफी खुश हैं सैफ

यही नहीं, इन प्रोजेक्ट्स के अलावा सैफ कई डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर भी नजर आएंगे, जिसमें अली अब्बास जफर की पॉलिटिकल थ्रिलर 'तांडव' भी शामिल होगी। पूरे साल के अपने बिजी शेड्यूल को लेकर सैफ कहते हैं, 'मैं देख सकता हूं कि ये पूरा साल मेरे लिए बहुत अच्छा होने वाला है। कई प्रोजेक्ट्स को लेकर मैं पूरे साल काफी बिजी हूं और इससे भी अच्छी बात ये है कि ये सभी प्रोजेक्ट्स एक-दूसरे से बिल्कुल अलग-अलग हैं। (जोर से हंसते हुए) कुल मिलाकर इस साल मेरे पास ढेर सारा काम है करने के लिए।' sonil.dedhia@mid-day.comLove Aaj Kal पहले था, आज है और आगे भी आएगा : इम्तियाज अली

Posted By: Vandana Sharma