एक्टर Randeep Hooda बने दूल्हा, पारंपरिक मणिपुरी ड्रेस में Lin Laishram संग नजर आए बेहद खूबसूरत
इंफाल-मणिपुर (एएनआई): Randeep Hooda Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम आज मणिपुर के शहर इम्फाल में शादी के बंधन में बंध गए। इस इवेंट के दौरान दूल्हा बने रणदीप पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहनकर गाजे-बाजे के बीच और करीबियों के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। सफेद कपड़े पहने यह एक्टर एक खूबसूरत मणिपुरी दूल्हे की तरह नजर आए। जबकि शादी समारोह में लिन पारंपरिक मणिपुरी दुल्हन के रूप में नजर आयीं।
रणदीप ने पहनी व्हाइट शॉल तो लिन ने पहनी पोटलोई
इस वेडिंग सेरेमनी में रणदीप को भी यहां से नॉर्मल दूल्हे की तरह सफेद शॉल पहने देखा गया। लिन ने पोटलोई या पोलोई पहना हुआ था, जो मोटे कपड़े और मजबूत बांस से बना एक बेलनाकार स्कर्ट था। इसे आमतौर पर साटन, वेलवेट और चमकीले जेम्स से सजाया जाता है।
बता दें कि रणदीप हुड्डा की शादी इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में हुई। इसी वेन्यू में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम पारंपरिक मैतेई विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधे और यहीं पर सभी वेडिंग रिचुअल्स पूरे किए गए। इस दौरान रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी से पहले अपने परिवार के साथ मोइरांग लमखाई और सेंड्रा टूरिस्ट रिज़ॉर्ट में राहत शिविर में भी गए।
#WATCH | Manipur | Actors Randeep Hooda and Lin Laishram tie the knot in a traditional Meitei wedding ceremony in Imphal. pic.twitter.com/MsRLUhcCwE
— ANI (@ANI)मीडिया से बात करते हुए एक्टर रणदीप ने लिन लैशराम के साथ अपनी लव स्टोरी को भी डीटेल में बताया। उन्होंने कहा कि वो मणिपुरी कल्चर को फील करने को लेकर उत्साहित है। दुल्हन की परंपरा को निभाते हुए शादी करना मेरे लिए काफी सम्मानजनक है। हालाँकि मैंने सुना है कि मैतेई प्रेम विवाह में दूल्हे को बहुत लंबे समय तक बैठना पड़ता है, लेकिन मैं यहां की परम्पराएं और रिचुअल्स को फील करने को उत्सुक हूं, क्योंकि मैं अपनी जीवनसाथी की संस्कृति का अनुभव करना चाहता हूं। तभी तो मैं यहां आया हूं। रणदीप की वाइफ लिन लैशराम ने भी रणदीप हुड्डा के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि, हम पहली बार नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के थिएटर ग्रुप में मिले थे और तब वह मेरे सीनियर थे। अब तक हम दोस्त थे और अब यह एक खूबसूरत सफर में बदल रहा है।