रणदीप हुड्डा ने निभाया अपना वादा, सरबजीत की बहन का खुद किया अंतिम संस्कार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सरबजीत की बहन दलबीर कौर से किया वादा पूरा किया। दलबीर कौर का हाल ही में निधन हो गया जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार खुद रणदीप ने किया। रणदीप ने उनका अंतिम संस्कार तरनतारन जिले के अपने पैतृक गांव भीखीविंड में किया। हुड्डा ने दलबीर की अर्थी को कंधा दिया और रविवार को उनकी इच्छा के अनुसार उनकी चिता भी जलाई। शनिवार रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 67 वर्षीय दलबीर का निधन हो गया था।
परिवार की तरह मानते थे रणदीप
एक्टर ने कहा कि दलबीर उनके लिए एक परिवार के सदस्य की तरह थी और वह उनके परिजनों को सपोर्ट देना जारी रखेंगे। सरबजीत की भतीजी पूनम कौर ने कहा, 'रणदीप शाम करीब साढ़े चार बजे यहां पहुंचे और रविवार शाम करीब पांच बजे मेरी चाची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेरी चाची उनके बहुत करीब थीं। उनकी इच्छा थी कि वह उनका अंतिम संस्कार करे। रणदीप मेरी चाची के लिए एक भाई के सभी कर्तव्यों को पूरा कर रहा थे।”
रणदीप ने निभाई थी सरबजीत की भूमिका
दलबीर के भाई सरबजीत के जीवन पर 2016 में एक बायोपिक बनी थी। रणदीप ने सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई थी और ऐश्वर्या राय बच्चन ने दलबीर की भूमिका निभाई थी। सरबजीत की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में दलबीर ने कहा था, 'मैं अपने भाई को रणदीप में देखती हूं। फिल्म में वह सिर्फ हीरो ही नहीं, मेरा भाई भी है। मेरी एक इच्छा है और मैं उनसे एक वादा चाहता हूं कि जब मैं मरूं तो वह मुझे 'कंधा' (कंधा) दे दें। सरबजीत ने मुझे कांधा दिया तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।' अंत में रणदीप ने वो वादा पूरा किया।